Gold Loan Kaise Milta Hai Jane Step By Step

Admin

Updated on:

Gold Loan Kaise Milta Hai :- दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Gold Loan के बारे में Gold हमारे इंडिया में सबके घरों में होता है | महिलाओं और पुरुषों गहने के रूप में उपयोग करते है गोल्ड (Gold) को हम इंडिया में ऐसा मानते है की वो सिर्फ बुरे समय में ही काम आता है, हम व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की EMI समय पर नहीं भर पाते है

Personal Loan या Credit Card की ब्याज दर भी महंगा होता है गोल्ड लोन का व्याज दर Personal Loan या Credit Card ब्याज दर के मुकाबले काम होता है | Personal Loan या Credit Card के मुकाबले अब अगर हम अपने गोल्ड (Gold) के अंगेस्ट भी लोन ले सकते है मैं ये नहीं कह रहा की आपको Gold Loan ही लेना है ये डिपेंड करता है की आपको लोन क्यों चाहीए | Home Lona सबसे सस्ता लोन होता है | अगर आपको कोई पर्सनल जरूरत है तो आपको Gold Loan लेना चाहीए, तो इस पोस्ट में हम इन्ही सारी बातों को विस्तार में जानेगे |

Gold Loan Kaise Milta Hai
Gold Loan Kaise Milta Hai

Gold Loan Kaise Milta Hai

तो चलीए देख़ते है Gold Loan लेने के क्या फायदे है किस समय पर Gold Loan लेना चाहीए | अगर आपको शॉर्ट टर्म में पैसे चाहिये मेरा मतलब है की आपको कम समय के लिए पैसा चाहिये 1 साल या 2 साल के लिए आपको Gold Loan जरूर लेना चाहीए वैसे भी आपको Gold Loan 3 से 4 साल तक का मिलता है और ज्यादा अमाउंट (amount) का नहीं मिलता है |

फिर एक फायदा ये भी है की आपका क्रेडिट स्कोर भी कम है तो या आपका क्रेडिट स्कोर किसी वजह से कम हो गया है तो Gold Loan आपको तब भी मिल जाएगा |

क्या है Gold Loan ?
गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है, जहां लोन की राशि के लिए गोल्ड को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा जाता है। गोल्ड लोन का भुगतान हो जाने तक बैंकों या गोल्ड लोन देने वाली संस्थाओं द्वारा इसे सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। गोल्ड आपातकालीन और अल्पकालिक होता है, जिसे कम समय के लिए दिया जाता है।

कैसे मिलता है Golad Loan?| Gold Loan Kaise Milta Hai

Gold Loan के लिए अप्लाई करते वक्त आपको अपने गोल्ड ( गहने,सोने के सिक्के या बिस्किट, जो भी हों) को साथ ले जाना जरूरी होता है। इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपके गोल्ड का वैल्युएशन करते हैं। और आवश्यक डॉक्यूमेंट लेने के बाद लोन की प्रक्रिया को पूरी करते हैं। इसके अलावा, आप बैंक की वेबसाइट पर भी गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Gold Laon के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की है आवश्यकता?

Gold Laon के लिए आवेदन करने के लिए आपको पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड या पैन की आवश्यकता पड़ेगी। Adress Proaf के लिए आपको बिजली बिल या टेलीफ़ोन बिल देना होगा। इसके अलावा, अपने फोटोग्राफ भी आपको देने होंगे। बैंक या लोन देने वाली संस्था कहती है तो आपको अपना इनकम प्रूफ भी देना पड़ सकता है।

Golad Loan का भुगतान नहीं करने पर क्या होगा?

अगर आप समयबद्ध तरीके से अपने Gold Loan को चुकाने में नाकाम रहते हैं तो बैंक या लोन देने वाली संस्था आपको एक फॉलो-अप रिमाइंडर भेजता है और पेनाल्टी के तौर पर लेट पेमेंट Fee लगाता है। कुछ बैंक इंटरेस्ट रेट के अलावा 2 प्रतिशत वार्षिक की लेट फीस चार्ज करते हैं।

रिमाइंडर्स के बावजूद यदि आप लोन को नहीं चुकाते हैं तो गिरवी रखे गए आपके गोल्ड पर लोन देने वाले बैंक या संस्था का कानूनन अधिकार हो जाता है और वे उसे जब्त कर सकते हैं। बैंक या संस्था इस गोल्ड की नीलामी करके अपना बकाया वसूल कर सकते हैं। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ता है।

Interest Rate | Gold Loan Kaise Milta Hai

Gold Loan का इंटरेस्ट रेट (interest rate) Personal Loan और Credit Card के Loan से काफ़ी कम होता है Personal Loan और Credit Card सबसे महगे होते है Credit Card तो सबसे महगा होता है |

अब अगर हम Gold Loan के इंटरेस्ट रेट के बात करे तो जो बैंक आपको 2.6% का ब्याज देते है |

NBFC (Non-Banking Financial Company) में आपको ब्याज 5-10% ज्यादा होता है बैंक के मुकाबले |

Processing Fee
Processing Fee 0.5% – 1% आपके लोन अमाउंट (amount) की लगती है ये हर बैंक में अलग – अलग होती है

Tenure
लोन चुकाने का जो समय होता है आपको 3 महीनों से लेकर 4 साल तक का मिलता है |

Read Also:-

Information About Honey Bee | मधुमक्खी के बारे में रोचक तथ्य

Eligibility
आपकी उम्र 18+ होनी जरूरी है

आप समय पर लोन चूका पाएगे की नहीं

Loan Amount
आपका गोल्ड 18 से 24 कैरट का ही होना चाहीए

Making & Impurity Charges को घटा दिया जाता है

Loan To Value Ratio – Max. 75%

Maximum Loan – 50-60 %

तो दोस्तों ये जानकारी आपको पसद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपका कोई सवाल रह गया है तो कमेंट करके पूछ सकते है, आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से सुक्रिया (Thanks) |

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Category 1

Category 2

Category 3

Category 4

Category 5