Best 100+GK in Hindi | Question & Answer

Admin

Updated on:

GK in Hindi

Top 100 Gk in Hindi

Q21. मेगस्थनीज बहुत वर्ष तक किसके दरबार में रहते थे ?
Answer – मौर्य राजाओं

Q22. कुछ दूरी पर खड़े होकर व्यक्ति समतल दर्पण में अपना संपूर्ण बिंब देख सके इसके लिए उस दर्पण का न्यूनतम आकार कितना होना चाहिए ?
Answer – व्यक्ति के आकार से आधा

Q23. केले के पत्ते को किस कारण से आसानी से फाड़ा जा सकता है ?
Answer – पत्ते के ब्लेड की शिराएँ सामानांतर रूप में व्यवस्थित होती हैं

Q24. किस न्यायाधीश के विरुद्ध संसद में महाअभियोग की कार्यवाई आरंभ की गई किंतु वह बहुमत से असफल रही ?
Answer – न्यायमूर्ति रामास्वामी

Q25. समान आकार की कोई भारी और हल्की वस्तु किसी ऊँचाई से गिराई जाती है तो उनमें से कौन-सी वस्तु भूमि पर पहले पहुँचेगी ?
Answer – दोनों एक साथ पहुँचेगी

Q26. परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
Answer – 1948 ई० में

Q27. वायु की आर्द्रता किस उपकरण से मापी जाती है ?
Answer – हाइग्रोमीटर

Q28. सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण होता है ?
Answer – कैल्सियम सिलिकेट और कैल्सियम एलुमिनेट

Q29. ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse Effect) के लिए मुख्यतः जिम्मेदार वायुमंडलीय गैस कौन-सी है ?
Answer – कार्बन डाई-ऑक्साइड (Carbon Dioxide-CO2)

Q30. वास्तविक राष्ट्रीय आय निकालने के लिए जनसंख्या को किससे गुणा किया जाता है ?
Answer – प्रति व्यक्ति वास्तविक आय

Q31. ‘क्वागा’ किस पशु की विलुप्त जाति है ?
Answer – जेबरा

Q32. किसकी पुण्य तिथि पर शहीद दिवस मनाया जाता है ?
Answer – महात्मा गाँधी

Q33. ‘भूरा कोयला’ किसे कहा जाता है ?
Answer – लिग्नाइट

Q34. एच. टी. एम. एल. का पूर्ण रूप क्या है ?
Answer – हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

Q35. किस रक्त ग्रुप में प्रतिजन की कमी होती हैं ?
Answer – O Blod Group (ओ)

Q36. तड़ित चालक किससे बनता है ?
Answer – ताँबा

Q37. भूपर्पटी पर सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु कौन-सी है ?
Answer – एलुमिनियम (Aluminium)

Q38. जब भारतीय नेता देशीय संसाधनों से काम चलाने पर बल देते हैं तो वे किस बात का समर्थन करते हैं ?
Answer – आत्म निर्भरता

Q39. नई कृषि युक्ति ‘हरित क्रांति’ कब आरंभ की गई ?
Answer – 1965 ई० में

Q40. कितना उत्पादन किया जाए इसका निर्णय किस अर्थव्यवस्था में व्यक्तियों द्वारा किया जाता है ?
Answer – पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

Read Also- Wifi Kya Hai | The Ultimate Revelation Of Wifi6

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Category 1

Category 2

Category 3

Category 4

Category 5